छतीसगढ़ में 15वां नामदान केंद्र का शुभारम्भ
भोयना (धमतरी) में संत रामपाल जी महाराज का नाम दीक्षा केंद्र खुला
![]() |
छतीसगढ़ में 15 वा नाम दान केंद्र का शुभारम् |
जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का 15 वां नाम दीक्षा केन्द्र ग्राम भोयना (अछोटा) जिला - धमतरी में खोला गया है। जिले में संत रामपाल जी महाराज के हजारो शिष्य है।
- भोयना (धमतरी) में संत रामपाल जी महाराज का नाम दीक्षा केंद्र खुला
- संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य
- News India Paper Cutting
- मोक्ष- जीवन का उद्देश्य
- जगतगुरु
- भोयना (धमतरी) में संत रामपाल जी महाराज का नाम दीक्षा केंद्र खुला
- संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य
- News India Paper Cutting
- मोक्ष- जीवन का उद्देश्य
- जगतगुरु
संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य
- जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी का उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से समाप्त करना है।
- दहेज मुक्त भारत बनाना, इसके अंतर्गत दहेज मुक्त आदर्श विवाह माता-पिता की आपसी सहमती से संपन्न कराया जाता है।
- नशा मुक्त भारत आभियान-नशा आज हमारे देश के लिए एक आभिशाप है। बच्चे से लेकर बड़े तक किसी न किसी नशा के गुलाम बन चुके है। संत रामपाल जी महाराज के शिष्य सभी तरह कि नशा से दुर रहते है । उनके लिये नशा करना तो दुर की बात उन्हें छुना भी पाप समझते है।
- ऊंच-नीच ,छुआछुत,जाती-पाती,को मिटा कर एक स्वच्छ मानव समाज तैयार कर रहे है।
- संत रामपाल जी महाराज आध्यात्मिक मार्ग में फैले हुए पाखंड वाद को समाप्त कर शास्त्रों के अनुसार भक्ति विधि बताते है।
News India Paper Cutting
यह भी पढ़ें- मात्र 17 मिनट में शादी
मोक्ष- जीवन का उद्देश्य
संत रामपाल जी महाराज बताते है, कि संसार को बनाने वाला परमेश्वर एक उनका नाम कबीर है ,जिनकी भक्ति करने से हमारे सभी दुःख दुर होते है। जीवन का मूल उद्देश्य मोक्ष प्राप्त करना है ,मोक्ष तभी संभव है ,जब हम पूर्ण गुरु से दीक्षा लेकर उनके बताये हुए मार्ग पर चल कर अपना मानव जीवन कल्याण करें।
जगतगुरु
और वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज जी के अतिरिक्त कोई पूर्ण संत नहीं है। संत रामपाल जी महाराज धरती पर एकमात्र ऐसे पूर्ण संत है जो शास्त्रों के अनुसार ज्ञान को खोल खोल कर दुनिया के सामने बता रहे हैं हमको भक्ति विधि का सही मार्ग समझा रहे हैं। संत रामपाल जी महाराज जी के अमृत प्रवचन सुनने के लिए फेसबुक पर सर्च करें spiritual leader Sant Rampal Ji Maharaj (स्पिरिचुअल लीडर संत रामपाल जी महाराज) तथा पढ़ें संत रामपाल जी महाराज जी के अमृत ज्ञान की पुस्तकें। ज्ञान गंगा व जीने की राह
संत रामपाल जी महाराज जी से नाम दीक्षा लेने के लिए यहां क्लिक करें
Very nice post
👌🏻👌🏻🙏🏻🙏🏻
Nice 👍🙏🙏
Bhut acha ji 🙏🙏
Sat saheb 🙏🙏