पीपलदा:- बिना फिजूलखर्ची की शादी
17 मिनट में दहेज मुक्त विवाह (रमेनी), Rameni
![]() |
Dowry free marriage at the mercy of Saint Rampal Ji Maharaj |
संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में संपन्न किए जा रहे हैं दहेज मुक्त विवाह, तथा इनके माध्यम से समाज में फैले दहेज नाम के राक्षस का भी खात्मा किया जा रहा है।
- पीपलदा, बोली में आयोजन किया गया दहेज मुक्त विवाह, Rameni
- पिपलदा @ पत्रिका न्यूज:-
- दहेज (Dowry) समाज के लिए अभिशाप
- कबीर अमृतवाणी से 17 मिनट में विवाह
पीपलदा, बोली में आयोजन किया गया दहेज मुक्त विवाह, Rameni
बोली तहसील के पीपलदा गांव मेंं रविवार को बिना दहेज व धूम-धड़ाके के सादगी भरे माहौल में विवाह संपन्न हुआ। राष्ट्रीय समाज सेवा समिति की और से कोविड-19 की पालना करते हुए विवाह का आयोजन किया गया।
गांव में रमेनी समारोह में शिवाड़ गांव निवासी देवनारायण के पुत्र शंकर दास व जितेंद्र दास का विवाह संगीता दासी व शिखा दासी के साथ मात्र 17 मिनट में कबीर अमृत वाणी से संपन्न हुआ। विवाह से पहले किसी तरह की दहेज ए नकद राशि तथा मेहमानों की तरफ से एक रुपया भी स्वीकार नहीं किया गया।
पिपलदा @ पत्रिका न्यूज:-
![]() |
पीपलदा @ पत्रिका |
जानें:- दुर्गा मां का पति कौन है?
दहेज (Dowry) समाज के लिए अभिशाप
लड़की का जन्म प्रत्येक परिवार में उसकी परवरिश ब्याह/विवाह, तथा शिक्षा के लिए अलग-अलग मापदंड तय करता है। वर्षों पहले समाज द्वारा बनाई गई दहेज वाली प्रथा को तब से लेकर आज तक लड़की के माता-पिता डोहते आए हैं। रोजाना कहीं ना कहीं यह खबर निकल ही जाती है कि आज दहेज से परेशान लड़की ने आत्महत्या कर ली, दहेज के कारण बहू को प्रताड़ित किया जा रहा है। दहेज ने समाज में एक गहरी खाई बना दी है जिसे लड़की के माता-पिता को झेलना पड़ रहा है।
कबीर अमृतवाणी से 17 मिनट में विवाह
संत रामपाल जी महाराज जी ने बीड़ा उठाया है कि समाज को दहेज मुक्त बना कर बेटियों को दहेज के बंधन से आजाद करना है। संत रामपाल जी महाराज जी के प्रत्येक अनुयाई ने यह प्रण ले रखा है कि विवाह मैंने तो दहेज लेंगे और ना ही देंगे केवल परमात्मा की अमृत वाणी सुनकर विवाह करेंगे। विवाह के लिए अब धन कि नहीं संत रामपाल जी महाराज जी के ज्ञान की जरूरत है।
Nice post
संत रामपाल जी महाराज जी का एक ही सपना।
नशा मुक्त, दहेज मुक्त होगा भारत अपना।।🙏🙏🙏