जीने की राह [हिंदी] : संत रामपाल जी महाराज

 

जीने की राह, ज्ञान गंगा, गीता तेरा ज्ञान अमृत
जीने की राह पुस्तक (हिंदी)

    अभी डाउनलोड करे 

    क्या है जीने की राह पुस्तक

    जीने की राह पुस्तक हर घर में रखने योग्य है इस पुस्तक को पढ़ने तथा इनमें लिखी हर बात को अमल करने से लोक तथा परलोक दोनों सुखी में रहोगे। हर पापों से बचोगे, गृह क्लेश समाप्ति की ओर चले जाएगा। बहू और बेटे अपने माता पिता की सेवा किया करेंगे। समाज में फैली रूढ़िवादी परंपराए, सामाजिक बुराइयां समाप्त हो जाएगी। दहेज प्रथा छुआछूत जैसी भेदभाव बुराइयां इस पुस्तक को मात्र पढ़ने से समाप्त हो जाएगी।  हर घर में परमात्मा की वाणी चलेगी परमात्मा का वास होगा। 

    MUST READ JINE KI RAH (BOOK IN ENGLISH)


    जीने की राह पुस्तक पढ़ने से क्या होगा?

    इस पुस्तक को पढ़ने से समाज में बिछड़े हुए परिवार बस जाएंगे। जिस किसी भी परिवार में यह पुस्तक जीने की राह रहेगी और इसको पड़ेंगे तो हर प्रकार का नशा छूट जाएगा क्योंकि इसमें ऐसे प्रमाण हैं जो किसी भी व्यक्ति के हृदय को छू जाएंगे उस व्यक्ति की आत्मा गदगद हो जाएगी जो इस पुस्तक को पड़ेगा। शराब और तंबाकू जैसी नशे से तो नफरत करने लगेंगे इससे ऐसी गाना हो जाएगी कि इनका नाम लेने पर भी रोक आप जाया करेगी। हर परिवार सुख में जीवन जिएगा। 

    विशेष

    आप इस पुस्तक में जानेंगे कि पूर्ण परमात्मा कौन है?, उस पूर्ण परमात्मा का नाम क्या है?, इस पुस्तक में आपको सभी प्रकार की जानकारी मिलेगी।

    सभी पाठक जनों से निवेदन है कि अगर आप इस पुस्तक को पढ़ते हैं तो आपकी 101 पीढ़ी लोक तथा परलोक में सुखमय जीवन जिएगि। इस पुस्तक को परमात्मा का आदेश जानकर जरूर पढ़ें। तथा अपने आसपास अपने रिश्तेदारों मित्रों पड़ोसियों सभी को यह पुस्तक दें और एक से अधिक पुस्तक लेकर भिन्न-भिन्न प्रतिदिन पढे। 

    जीने की राह (हिंदी)


    JINE KI RAH (ENGLISH)


    Comments


    Based on the knowledge of Sant Rampal Ji Maharaj

    Contact Form

    Send