मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में हुआ दहेज मुक्त विवाह
![]() |
DOWRY FREE MARRIAGE |
दिनांक - 14/06/2021
स्थान :- मध्यप्रदेश के जिला नरसिहपुर
दहेज मुक्त विवाह
मध्य प्रदेश के जिला नरसिहपुर गाडरवारा तहसील के ग्राम सूखाखेरी निवासी रामकिशोर दास कोरव ओर होशंगाबाद के ग्राम निटाया निवासी प्रीति कटारे दहेज मुक्त भारत अभियान के तहत आज संत रामपाल जी महाराज जी के नेतृत्व में एक अनोखी शादी संपन हुई जो समाज को एक नई दिशा दे रही है जिसमें ना तो कोई लेन-देन है और ना ही दहेज और ना कोई दूसरा आडंबर ।
आज संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में सैकड़ों हजारों विवाह बिना किसी दहेज के मात्र 17 मिनट में गुरुवाणी के द्वारा संपन्न करवाया जाता है।
इसमें सादगी की मिशाल पेश की है इस शादी में ना घोड़ा,ना बाराती,ना बेंड ना बाजे सिर्फ गुरुवाणी 17 मिनट में रमैनी {शादी} सपन हुई
संत रामपाल जी महाराज जी का एक ही उद्देश्य है कि भारत में दहेज प्रथा को समाप्त करें दहेज मुक्त भारत का निर्माण करें। संत रामपाल जी महाराज ही समाज सुधारक का कार्य कर रहे हैं।
जो कार्य बड़ी-बड़ी सरकार नहीं कर सकी वह आज संत रामपाल जी महाराज करवा रहे हैं।
अधिक जानकारी के लिए विजिट करें www.jagatgururampalji.org
अब सच होगा सबका सपना दहेज मुक्त होगा भारत अपना संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में नए भारत का निर्माण हो रहा है दहेज मुक्त भारत
ReplyDelete